लखनऊ : आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने आज 10/06/2020 को शिक्षक भर्ती के परिणाम के संबंध में कतिपय गंभीर तथ्य आने के मद्देनज़र स्पेशल सीजेएम कोर्ट, प्रयागराज के समक्ष धारा 156(3) सीआरपीसी में एफआईआर हेतु प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया। स्पेशल सीजेएम प्रज्ञा सिंह द्वितीय ने इस संबंध में थाना कर्नलगंज से आख्या मांगी है। इससे पहले अमिताभ ने थाना कर्नलगंज, प्रयागराज को प्रार्थनापत्र दिया थे, जिन्होंने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। अपनी शिकायत में अमिताभ ने कहा था कि उन्हें कई लोगों द्वारा शिक्षक भर्ती की परीक्षा के पेपर लीक होने तथा परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी होने के संबंध में शिकायत एवं साक्ष्य भेजे गए हैं। इन साक्ष्यों के अनुसार जहाँ परीक्षा 06 जनवरी 2019 को 11 बजे शुरू होनी थी, वहीँ उस दिन एक व्यक्ति के मोबाइल पर 09.57 बजे तथा दूसरे के मोबाइल पर 10.27 बजे ही व्हाट्सएप से पेपर आ गए थे।
इसी प्रकार एक अख़बार में परीक्षा के समय ही दिन में 12 बजे पेपर लीक होने के साक्ष्य रख दिए गए थे। साथ ही उन्होंने परीक्षा में अनियमितता के भी कई तथ्य प्रस्तुत किये थे। थाना कर्नलगंज ने विलंब के आधार पर एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया था! उन्होंने कहा था कि परीक्षा के तत्काल बाद ही एफआईआर करनी चाहिए थी। प्रभारी निरीक्षक ने अमिताभ पर मात्र अपनी लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से आवेदनपत्र देने विषयक के आरोप लगाये थे। इसके बाद अमिताभ ने एसएसपी प्रयागराज को धारा 154(3) सीआरपीसी में प्रार्थनापत्र भेजा था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal