पीएनबी के सीजीएम ने सीएम योगी को सौंपा 750 करोड़ के स्वीकृत ऋण का चेक

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए सौंपा 1000 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शनिवार को यहां उनके सरकारी आवास पर पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक (सीजीएम) स्वरूप कुमार साहा ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए स्वीकृत 750 करोड़ रुपये के ऋण का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर विकास में बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक आमजन के जीवन स्तर को उठाने और उसके लिए संसाधनों व साधनों की व्यवस्था करने में अग्रणी योगदान देते हैं। इससे रोजगार की सम्भावनाएं भी प्रबल होती हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक ने विकास की प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। मुख्यमंत्री ने यूपीडा सहित परियोजना से जुड़े सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य उत्तर प्रदेश, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योग्य मार्गदर्शन में अवस्थापना विकास के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। एक्सप्रेसवेज का संजाल इसी श्रृंखला की एक मजबूत कड़ी है। उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के लिए लीड बैंक की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर सहित पूर्वांचल क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास में अग्रणी योगदान देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा एवं चिकित्सा की दृष्टि से गोरखपुर पूर्वांचल का महत्वपूर्ण केन्द्र है, जहां पड़ोसी राज्य बिहार और नेपाल राष्ट्र से भी लोग आते हैं। गोरखपुर के विकास का लाभ लगभग 05 करोड़ की जनसंख्या को प्राप्त होता है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर औद्योगिक गलियारे का निर्माण विकास को गति देगा। अगले वर्ष गोरखपुर में एम्स पूरी तरह कार्य करने लगेगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में लम्बे अरसे से बन्द पड़े फर्टीलाइजर कारखाने को संचालित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस समय 03 एक्सप्रेसवेज-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे तथा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर तेजी से कार्य चल रहा है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर को आजमगढ़ होते हुए लखनऊ से जोड़ेगा। इस परियोजना के पूरा हो जाने पर गोरखपुर से राष्ट्रीय राजमार्ग के माध्यम से लखनऊ तक यात्रा करने में जो समय लगता है, उतना ही समय एक्सप्रेस-वे के द्वारा गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने में लगेगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के माध्यम से वाराणसी और गोरखपुर की यात्रा कम समय में की जा सकेगी और यह परियोजना पूर्वांचल के इन 02 महत्वपूर्ण नगरों को और निकट ले आएगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com