प्रवासी श्रमिकों व महिलाओं को रोजगार देने को सरकार कृतसंकल्प : सिद्धार्थ नाथ

मंत्री ने 72 कामगार प्रशिक्षकों को दिया निःशुल्क टूल किट

प्रयागराज। यूपी सरकार गरीब और असहाय एवं प्रवासी मजदूरों के साथ-साथ महिलाओं को रोजगार देने के लिए कृत संकल्पित है। महिलाएं एवं पुरूष सभी अपने जीवन को स्वावलंबी बनाने के लिए आगे बढ़कर कार्य करने को आतुर हैं। यह बातें विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में जीनियस पब्लिक स्कूल झलवा में आयोजित निःशुल्क टूल किट वितरण सादे कार्यक्रम के दौरान यूपी सरकार के प्रवक्ता एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने शनिवार को सम्बोधित करते हुए कही। इस अवसर पर दर्जी क्षेत्र में 33 महिलाएं, कुम्हार में 14 पुरुष, 10 राजमिस्त्री, 9 नाई एवं 6 सुनारी कार्य का प्रशिक्षण लेने के बाद शासन द्वारा शनिवार को निःशुल्क टूल किट प्रदान किया गया। श्री सिंह ने कहा कि महिलाएं शक्ति के रूप में परिवार के साथ साथ समाज और देश के विकास में अतुलनीय योगदान दे रही हैं। देश की दिशा और दशा को नई राह दिखाने वाली महिलाएं ही आगे बढ़ रही हैं। उनके योगदान को आंका नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि शहर पश्चिमी एवं प्रयागराज की हर महिलाएं और पुरुष अपने जीवन को स्वावलंबी बनने के लिए आगे बढ़कर कार्य करने को आतुर हैं। काफी संख्या में महिलाएं दिख रही हैं। जिन्होंने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है और उन्हें निःशुल्क टूल किट प्रदान किया जा रहा है। टूल किट जो जीवन को बढ़ाने के लिए सहायक होगा, आय की आमदनी बढ़ेगी, स्वालंबी बनकर स्वाभिमान के साथ जीवन यापन कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत गांव में ही काम मिलना शुरू हो गया है। प्रदेश में ग्यारह लाख लोगों को रोजगार से जोड़ा गया है, विषम परिस्थितियों में चुनौती पूर्ण कार्य को योगीजी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आगे बढ़ने का श्रेय जाता है। इस मौके पर टूल किट पाने वाले प्रमुख रूप से ज्योति दुबे, आंचल, वंदना कुशवाहा, रेखा पटेल, शिवांगी साहू, जन्नत चुनैद, किस्मत जहां, शशि कला, दिनेश प्रजापति, हृदय नारायण, आशीष सेन, शालिनी सोनी आदि के अलावा संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधांशु तिवारी, उपायुक्त उद्योग एके चौरसिया, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम अवतार यादव, रामलोचन साहू, ज्ञान बाबू कुशवाहा, राधा कुशवाहा, कमलेश कुमार, पवन श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com