बाल कवियों की सारगर्भित कविता पाठ ने किया मंत्रमुग्ध

सीएमएस में इण्टर-कैम्पस पोएट्री कम्पटीशन का ऑनलाइन आयोजन

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) द्वारा इण्टर-कैम्पस कविता पाठ प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के इतिहास क्लब ‘एन्टिक्विटी’ के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता में लखनऊ के चार विख्यात कवि-कवित्रियों ज्योति सिन्हा, अंशुमानी टंडन, विनीता मिश्रा एवं चन्द्रशेखर वर्मा ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। साथ ही, छात्रों को कविता एवं रचनात्मक लेखन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें रचनात्मक लेखन हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को समझाते हुए एक स्वर से कहा कि वास्तव में कविता जीवन का सार है, जिसे हर कोई आत्मसात नहीं कर सकता। यह ऑनलाइन कविता पाठ प्रतियोगिता ‘द प्रेडिकामेन्ट ऑफ द माइग्रेन्ट वर्कस इन द लाइट ऑफ नॉवेल कोरोना वायरस’ एवं ‘द वर्ल्ड चेन्जेस विद द एडवेन्ट ऑफ कोविड-19’ विषयों पर आयोजित हुई, जिसके अन्तर्गत छात्रों ने अंग्रेजी एवं हिन्दी में अपनी स्वरचित रचनाओं को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में 53 छात्रों ने प्रतिभाग किया तथापि 11 सर्वश्रेष्ठ बाल कवियों को कविता पाठ हेतु चयनित किया गया। इन बाल कवियों ने बेहद वाकपटुता के साथ सारगर्भित कविता पाठ प्रस्तुत कर निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सीएमएस के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याएं भी छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु ऑनलाइन उपस्थित थी।

प्रतियोगिता में सीएमएस चौक कैम्पस की छात्रा गरिमा सिंह ने हिन्दी भाषा के कविता पाठ में प्रथम स्थान अर्जित किया जबकि अशर्फाबाद कैम्पस की एंजेलिना हसन ने अंग्रेजी भाषा के कविता पाठ में प्रथम स्थान अर्जित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र अनुष्का सिंह एवं उत्कर्ष मिश्रा ने बहुत ही प्रभावशाली ढंग से किया एवं पूरे कविता पाठ के दौरान सभी को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान किया। सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सीएमएस अलीगंज (प्रथम कैम्पस) का इतिहास क्लब ‘एन्टिक्विटी’ विद्यालय के छात्रों द्वारा ही संचालित किया जाता है, जिसमें मनस्वी केसरवानी, अनिरुद्ध सतपथी, यशराज सिंह, देव रघुवंशी, जान्हवी मिश्रा, आशीष दुर्गापाल एवं अनुष्का गुप्ता आदि शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com