समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे सदर विधायक, ]पुलिस पर मारपीट का आरोप

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र में हो रहे गलत कार्य की सूचना पुलिस को देना मोहल्लेवासियों को मंहगा पड़ गया। पुलिस ने आधा सैकड़ा से अधिक लोगों की जमकर कर मारपीट करते हुए दो लोगों को थाने लाकर बंन्द कर दिया। पुलिस की इस बर्बरता से गुस्साएं करीब ढाई सैकड़ा लोग सोमवार को सदर विधायक रवि शर्मा के आवास पर जा पहुंचे और उन्होंने पूरे घटनाक्रम से विधायक को अवगत कराया। इसके बाद विधायक स्वंय मोहल्लेवासियों के साथ थाना कोतवाली पहुंचे और आलाधिकारियों से वार्ता कर दोषी पुलिस कर्मीयों के विरूद्व कार्रवाई की मांग की। वही एसपी ग्रामीण ने मामले की जांच के आदेश दिये। सोमवार को डढ़ियापुरा मोहल्ले के ढाई सैकड़ा से अधिक महिला व पुरूष सदर विधायक रवि शर्मा के आवास पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में एक व्यक्ति के मकान में कई दिनों से गलत कार्य हो रहा है। इससे परेशान होकर मोहल्लेवासियों ने इसकी सूचना रविवार को पुलिस को दी। आरोप लगाया कि सूचना पाकर एक सिपाही वहां आया जो अनैतिक कार्य करने वालों का सहयोगी है। बताया कि उक्त सिपाही ने पुलिस को हंगामे की गलत सूचना देकर पुलिस बल बुलवा लिया। इसके बाद पुलिस ने मोहल्ले की महिलाओं व पुरूषों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर थाने में बंद कर दिया।

इस पर सदर विधायक पीड़ित मोहल्लेवासियों के साथ विकास भवन पहुंचे जहां एसपी ग्रामीण राहुल मिठास से वार्ता कर दोषियों के विरूद्व कार्रवाई करने की बात कही। इसके बाद विधायक सभी लोगों के साथ थाना कोतवाली पहुंच गये। इस जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, सिटी मजिस्ट्रेट भी कोतवाली पहुंचे। विधायक ने पुलिस के आला अधिकारियों से निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही। वही पुलिस ने रात्रि में बंद किये गये दोनो लोगों को विधायक की उपस्थिति में थाने से छोड़ दिया। इस मामले में एसपी ग्रामीण राहुल मिठास में बताया कि रविवार को क्षेत्र में हंगामे की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जांच सीओ सिटी संग्राम सिंह से कराई जायेगी। साथ ही जिस सिपाही का नाम आ रहा है उसको लेकर भी जांच की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके विरूद्व कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com