भूमिपूजन तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम योगी

पीएम मोदी रख सकते हैं राम जन्मभूमि निर्माण की पहली शिला

अयोध्या : बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण की शिलान्यास की तारीख अब निकट आ गई है। सूत्रों से जानकारी आ रही है कि जल्द ही देश के प्रधानमंत्री अयोध्या राम जन्मभूमि राम मंदिर निर्माण की प्रथम शिला रख सकते हैं। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 जून को अयोध्या पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम रामलला को अस्थाई राम मंदिर स्थापित कराने के बाद पहली बार रामनगरी के दौरे पर आ रहे हैं। गत 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ ने रामलला को ट्रैक्टर से मुक्ति दिलाकर अस्थाई मंदिर में विराजमान कराया था। उसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि परिसर में समतलीकरण का कार्य किया जो अब समाप्त हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लेंगे। कहा जा रहा है कि 1 या 2 जुलाई को अधिक मास शुरू होने के पूर्व राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की शिला रख दी जाएगी। हालांकि यह स्थिति अभी साफ नहीं हुई है कि प्रधानमंत्री अयोध्या आएंगे कि दिल्ली से ही ऑनलाइन राम मंदिर की शिला पूजन में भाग लेंगे।

ट्रस्ट के महासचिव एवं विश्व हिंदू परिषद चंपत राय कई दिनों दिल्ली प्रवास के बाद रामनगरी वापस लौटे हैं। उन्होंने गत दिवस राम जन्मभूमि में राम लला की संध्या आरती के समय परिसर में ही ट्रस्ट के अन्य सदस्यों और राम मंदिर निर्माण का तकनीकी कार्य देख रही लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विभिन्न पहलुओं पर लंबी मंत्रणा की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि पूजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा किया है। ट्रस्ट में सदस्यों और काम में जुटे अधिकारियों व कर्मचारियों को भूमिपूजन की तैयारियों में जुट जाने का निर्देश दिया है। सोमवार को प्रदेश सरकार के अधिकृत ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से 18 जून को भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या दौरे की बात रिट्वीट की गई है। जबकि अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भी मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे की पुष्टि की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com