शिक्षक भर्ती : अमिताभ ठाकुर ने एसटीएफ को दिए साक्ष्य

लखनऊ : आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने 69000 शिक्षक भर्ती के परिणाम के संबंध में सोमवार को एसटीएफ को कई महत्वपूर्ण साक्ष्य प्रस्तुत किये हैं। अमिताभ ने एडिशनल एसपी, एसटीएग्फ, प्रयागराज नीरज पाण्डेय से फोन पर वार्ता कर बताया कि उनके पास शिक्षक भर्ती से जुड़े कई साक्ष्य उपलब्ध हैं। श्री पाण्डेय ने उन्हें व्हाट्सएप से उक्त सूचनाएँ देने को कहा जिसपर अमिताभ ने श्री पाण्डेय को व्हाट्सएप पर अपने पास उपलब्ध तमाम साक्ष्य प्रेषित किये। अमिताभ ने श्री पाण्डेय को पत्र प्रेषित कर बताया कि उन्होंने जो सैकड़ों की संख्या में साक्ष्य भेजे हैं, उनमें अभिलेख, टिप्पणी, ऑडियो तथा विडियो रिकॉर्डिंग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमे परीक्षा के पेपर लीक होने से संबंधित साक्ष्य, परीक्षा के पेपर लीक होने के संबंध में पूर्व में पंजीकृत एफआईआर के विवरण तथा परीक्षा के पेपर लीक करने तथा अन्य अनियमितताओं में सम्मिलित दलालों के नाम शामिल हैं। उन्होंने धांधली वाले परीक्षा केन्द्रों, परीक्षा से लाभान्वित व्यक्तियों तथा परीक्षा नियामक प्राधिकरण प्रयागराज की संलिप्तता के साक्ष्य भी दिए। साथ ही उन्होंने पैसे के लेन-देन से संबंधित साक्ष्य भी दिए हैं। अमिताभ ने एसटीएफ से कहा है कि वे इस विवेचना में न सिर्फ गवाह बनने को तैयार हैं बल्कि आगे भी हरसंभव सहयोग देने को तैयार रहेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com