क्षेत्र के वरिष्ठ जनों से मिले रविंद्र जायसवाल, मोदी सरकार की उपलब्धियों का पत्रक बांटा

वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय परिवार संपर्क अभियान के अंतर्गत सोमवार को उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय शुल्क पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के शिवपुर वार्ड अंतर्गत शिवपुर बाजार में स्थानीय आम लोगों के अलावा वरिष्ठ सम्मानित जनों से मुलाकात की उनका हालचाल लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय वर्ष कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों की चर्चा सहित प्रधानमंत्री के संदेश का वितरण भी किया। मंत्री ने कोरोना काल में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से भी आम लोगों को परिचित कराया। उनकी कठिनाइयों को संदर्भ में जानकारी भी ली। संपर्क के दौरान अरविंद सिंह भाजपा महानगर के महामंत्री जगदीश त्रिपाठी मंडल अध्यक्ष रतन सिंह मौर्या, विनोद बागी, दिनेश गुप्ता, रोहित मौर्य, रामबाबू सिंह, सुमित जयसवाल एवं ऐश्वर्या पाठक साथ रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com