सोशल एण्टरप्रिन्योरशिप कम्पटीशन में सीएमएस छात्र का उत्कृष्ट प्रदर्शन

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन के कक्षा-12 के मेधावी छात्र प्रबल अग्रवाल ने श्रीराम कालेज ऑफ कामर्स के तत्वावधान में आयोजित सोशल एण्टरप्रिन्योरशिप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर अपने वाणिज्यिक ज्ञान व सामाजिक जागरूकता का परचम लहराया है एवं विद्यालय का नाम सारे देश में गौरवान्वित किया है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु देश भर से 1200 से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें से 227 छात्रों को सोशल एण्टरप्रिन्योरशिप इण्ट्रोडक्शन प्रोग्राम के तहत प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु चयनित किया गया। प्रतिभागी छात्रों को 28 टीमों मे बाँटा गया तथापि प्रत्येक टीम में 9 से 10 छात्र शामिल थे और उन्हें वास्तविक जीवन में आर्थिक और पर्यावरणीय समस्या प्रस्तुत करना था। प्रबल के नेतृत्व में उसकी टीम ने फाइनेन्सियल, मार्केटिंग, कम्पटीटर एनालिसिस, फंडिग एवं व्यावहारिकता पर आधारित बेहद उत्कृष्ट व रणनीतिक बिजनेस माडल प्रस्तुत कर अपनी वाणिज्यिक, व्यापारिक व सामाजिकता की छाप छोड़ी। प्रतियोगिता के बारे में अपना अनुभव बताते हुए प्रबल ने कहा कि इस प्रतियोगिता में उसे देश भर के प्रतिभाशाली छात्रों से विचार-विमर्श का अनूठा अवसर मिला, साथ ही साथ टीम मैनेजमेन्ट, ग्राफिक डिजाइनिंग एवं कम्युनिकेशन जैसे विषयों पर सारगर्भित जानकारियां मिली। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को उनकी रूचियों के अनुसार रचनात्मक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु सदैव प्रेरित करता है, जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके एवं अपने क्षेत्र में वे सदैव अग्रणी बने रहे। सी.एम.एस. के इन्ही प्रयासों का परिणाम है कि आज विद्यालय के छात्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com