लखनऊ : माहवारी स्वच्छता और कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान के तहत सरल केयर फाउंडेशन ने मोहनलालगंज तहसील के नंदोली गांव में 100 से अधिक लड़कियों और महिलाओं को सैनेटरी पैड्स और मास्क मुफ्त दिए। सरल केयर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीता सिंह ने महिलाओं और लड़कियों को माहवारी सुरक्षा और कोरोना से बचाव की जानकारी देते कहा कि स्वास्थ्य की रक्षा के लिए लड़कियों और महिलाओं को सैनेटरी पैड्स का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
रीता सिंह ने कहा कि गांवों में अभी भी कोरोना से बचाव में लोग मॉस्क को नहीं पहन कर अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे है। गांव में मास्क पहनने की जागरूकता बढ़ानी जरूरी है। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य वंदना सिंह और पूर्व प्रधान रीना सिंह गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे। सैनेटरी पैड्स और मास्क वितरण करते समय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निश्चित दूरी और छोटे छोटे ग्रुप में महिलाओं और लड़कियों को बुलाया गया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal