रायबरेली। गुरु पूर्णिमा पर रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाटों पर उमड़ पड़ी। जिले में गंगा घाटों और मंदिरों की ओर भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कई प्रमुख संतो के आश्रमों में उनके भक्त अपने गुरुओं का आशीर्वाद लेने पहुंचे। जिले के प्रमुख गंगाघाटों पर भोर से ही श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने लगा था, प्रमुख घाट डलमऊ में काफी भीड़ इस दौरान रही। जगह-जगह रास्ते जाम हो गए। हालांकि प्रशासन ने इसकी काफी व्यवस्था कर रखी थी। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरो में विशेष पूजा अर्चना की और अपने अपने गुरुओं से आशीर्वाद लिया।डलमऊ के बड़ा मठ में महंत देवेंद्र नन्द गिरी का आशीर्वाद लेने दूर दराज़ से भक्त आये और उनका आशीर्वाद लिया। भक्तगणों ने उनकी आरती उतारी और पूजा की।
इसके अलावा महर्षि गोकर्ण की तपस्थली गोकन घाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना किया। गोकना के स्वामी हरिहरानंद आश्रम के मठ में भी उनके भक्तों की भारी भीड़ रही। भक्तों ने उनकी पूजा अर्चना की और उन्हें भेंट आदि दिए। गेंगासो, पूरे तीर, बादशाहपुर घाटों पर स्नान करने की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने घरों में भी गुरूओं की पूजा की और आशीर्वाद लिया। गुरु पूर्णिमा(आषाढ़ पूर्णिमा) पर गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़ ने प्रशासन की हिदायतों की परवाह नहीं की।शारीरिक दूरी तो कहीं दिखी ही नहीं, लोग एक दूसरे से सटे ही रहे। मंदिरों और आश्रमो में भी किसी तरह की कोई सावधानी नहीं बरती गई, हालांकि प्रशासन ने इसके लिए काफी प्रयास किये थे और गंगा घाटों पर जाकर सावधानी बरतने की हिदायत भी दी थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal