झंडी दिखाकर किया रवाना, गश्त में होगी आसानी
गोरखपुर : दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद महिला पुलिस कर्मियों को 100 स्कूटर की सौगात दी। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखपुर की महिला पुलिस को खास सौगात दी है। गोरखपुर पुलिस को 100 स्कूटर मिलने के बाद महिला पुलिस को गश्त करने में आसानी होगी।
बता दें कि एसएसपी की पहल पर हीरो मोटो कार्प ने गोरखपुर पुलिस को 100 स्कूटर दिए हैं। संसाधन न होने से महिला पुलिसकर्मियों की गश्त कम ही हो पाती है। महिला अपराध की तमाम वारदात के बाद यह महसूस किया जा रहा था कि गश्त जरूरी है। पुलिस विभाग के मुताबिक महिला थाना सहित जिले में कुल 28 थाने हैं। सभी थानों को 2-2 स्कूटर दिए गए हैं। कुछ स्कूटर पुलिस लाइन में उपलब्ध रहेंगे। इस अवसर पर एडीजी जोन, डीआई जी रेंज, कमिश्नर, जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal