लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी तथा खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह को लक्ष्मीकान्त सिंह की जनहित याचिका में अवमानना नोटिस जारी किया है। जस्टिस रजनीश कुमार की बेंच ने यह नोटिस याची की अधिवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर को सुनने के बाद दिया जिन्होंने कोर्ट को बताया कि कोर्ट ने गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में अनियमितताओं के संबंध में आठ सप्ताह में जांच करने के आदेश दिए थे। इसके बाद भी मामला खेल निदेशक तथा शासन के बीच घूम रहा है और कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal