लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉ. राजशेखर को राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर ने मंगलवार को स्वयं अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुझे पिछले दो दिनों से कोविड-19 के हलके लक्षण दिख रहे थे। सोमवार को मैंने जांच करायी तो करोना पॉजिटिव निकला हूं। डॉक्टरों की देखरेख में मेरा इलाज एसजीपीजीआई में चल रहा है। मैं करोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं। उन्होंने उन्होंने बताया कि परिवहन निगम मुख्यालय के सभी अधिकारियों की कोरोना जांच सोमवार से ही शुरू हो गई है। इसके पहले गत शनिवार को डॉ. राजशेखर के कार्यालय के मुख्य प्रधान प्रबंधक ए.आर. रहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal