लखनऊ। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के भर्ती घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 19 कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी। ये सभी भर्तियां सपा सरकार के दौरान हुई थीं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में कृषि अनुसंधान परिषद के तत्कालीन महानिदेशक राजेंद्र कुमार के खिलाफ भी आरोप पत्र जारी किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार ये सभी नियुक्तियां सपा सरकार में वर्ष 2014-15 और 2015-16 में विभिन्न पदों पर हुई थीं। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में अनियमितता की शिकायत पर योगी सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हेमंत राव द्वारा इसकी जांच कराई थी। उन्होंने बताया कि अनियमितता की पुष्टि होने पर चयन प्रक्रिया को निरस्त करते हुए वर्तमान में कार्यरत 19 कर्मिकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal