भारतरत्न, युवा प्रधानमंत्री की जन्मतिथि पर किया नमन
लखनऊ/बख्शी का तालाब : आधुनिक भारत की कल्पना करने वाले, संचार क्रांति के जनक, भारत देश को कंप्यूटर देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ स्व० राजीव गांधी की जन्मतिथि के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। इस पुण्य अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में ही कार्यरत मीडिया विभाग के आने साथियों को ललन कुमार ने मोबाइल फ़ोन भेंट स्वरुप दिए। ललन कुमार के अलावा उनकी टीम के सदस्यों ने लखनऊ के बख्शी का तालाब (169) विधानसभा में इस्थित भिभिन्न कार्यालय, पहाडपुर इत्यादि स्थानों पर वहाँ के स्थानीय निवासियों के संग माल्यार्पण कर राजीव गाँधी की जयंती मनाई। अब तक के देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गाँधी एक दूरदर्शी नेतृत्व वाले जननेता थे। कंप्यूटर को भारत में लाकर उन्होंने देश में ‘डिजिटल इंडिया’ की नींव रखी थी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal