पीएम नरेंद्र मोदी रविवार यानी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 68वें संस्करण के लिए 18 अगस्त को लोगों से अपने सुझाव और विचार देने के लिए कहा था.
बताया जा रहा है कि मन की बात में पीएम मोदी कोरोना काल के बीच अनलॉक 4 को लेकर चर्चा सकते हैं. क्योंकि केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 के दिशानिर्देश में 7 सितंबर से मेट्रो सेवा बहाल करने की स्वीकृति दी है. 21 सितंबर से धार्मिक आयोजन में 100 लोगों के शामिल होने की भी अनुमति दी गई है. लिहाजा ये माना जा रहा है कि पीएम मोदी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इस संकट में आगे बढ़ने का संदेश दे सकते हैं.
ऐसे आयोजनों में अनिवार्य रूप से फेस मास्क, शारीरिक दूरी, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर और कोरोना प्रोटोकॉल्स के नियमों का पालन करना होगा और स्पष्ट है पीएम मोदी का इन सब बातों पर फोकस रहेगा. आपको बता दें कि मन की बात के पिछले कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा था कि उसने हिंदुस्तान की जमीन पर कब्जा करने और अपने यहां चल रहे आंतरिक संघर्षों को हटाने के लिए भ्रामक योजना तैयार की गई. करगिल युद्ध के दौरान सैनिकों के शौर्य की कहानियों को साझा करने के लिए पीएम मोदी ने युवाओं से अपील भी की थी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal