फर्जी चेक मामला: अब आरटीजीएस प्रणाली से होगा भुगतान
लखनऊ। फर्जी चेक व फर्जी हस्ताक्षर के जरिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से जालसाजी कर छह लाख रुपये निकालने के मामले में बैंक ने सम्बन्धित धनराशि ट्रस्ट के खाते में जमा करा दी है। ट्रस्ट की ओर से सोमवार को बताया गया कि फर्जी चेक व फर्जी हस्ताक्षर द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के खाते से ट्रांसफर करवाई गई छह लाख रुपये की राशि भारतीय स्टेट बैंक ने वापस श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के खाते में जमा करवा दी है। ट्रस्ट ने इस त्वरित करवाई के लिए बैंक प्रशासन का हार्दिक आभार जताया है। उसने भारतीय स्टेट बैंक को पत्र लिखकर क्लोक चेक के जरिए निकाली गई धनराशि को वापस मांगा था। वहीं इस प्रकरण के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पेमेंट करने के तरीके में बदलाव करने का फैस्ला किया है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक अब ट्रस्ट भुगतान के लिए आरटीजीएस प्रणाली का प्रयोग करेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal