सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स मामले में नारोकिटक्स क्राइम ब्यूरो(एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था. जिन्होंने 25 बॉलवीवुड सेलेब्स का खुलासा हुआ है. इनमें से तीन नाम सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और रणवीर सिंह की फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम सामने आया है. वही सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर रहीं जाया साहा ने पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, नम्रता शिरोडकर के नाम का खुलासा किया.
नाम सामने आने के बाद एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को समन भेजा था, जिसके बाद वह आज एनसीबी ऑफिस पहुंची हैं. दीपिका से पूछताछ जारी है. एनसीबी की पांच सदस्यों वाली एसआईटी टीम पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ में एक महिला अधिकारी भी मौजूद हैं. एनसीबी ने दीपिका का मोबाइल अपने पास जब्त कर लिया है. दीपिका से पूछताछ के बाद एनसीबी उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी पूछताछ करेगी.
सामने बैठाकर हो सकती है पूछताछ
बता दें कि दीपिका ने करिश्मा से ही ड्रग्स ‘हैशिश’ मंगाया था. करिश्मा जया साहा की सहयोगी भी हैं. एनसीबी करिश्मा से पहले ही पूछताछ कर चुकी है और उन्हें आज भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. हालांकि वह अभी तक एनसीबी ऑफिस नहीं पहुंची हैं. एनसीबी दीपिका पादुकोण के बयानों को करिश्मा के बयानों से मिलाएगी. अगर दोनों बयानों में समानता नहीं पाई गई, तो दोनों को सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी.
8 साल से साथ काम कर रहे दीपिका-करिश्मा
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के साथ करिश्मा करीब 8 साल से जुड़ी हैं, जबकि करीब 9 साल से क्वान में काम कर रही हैं. इसलिए एनसीबी दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है. करिश्मा क्वान कंपनी की मैनेजर हैं. वह जया साहा के साथ काम करती हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal