भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 88 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 88,600 मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,124 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 59,92,533 हो गई है वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 94,503 तक पहुंच गया है। इसके अलावा अब तक 49,41,628 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं।
इसके अलावा देश में शनिवार तक सात करोड़ सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research- ICMR) के मुताबिक 26 सितंबर तक सात करोड़ 12 लाख 57 लाख 836 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है।
वहीं, दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 27 लाख को भी पार कर गई है, वहीं मरने वालों का आंकड़ा नौ लाख से ज्यादा हो गया है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 32,746,134 हो गया है जबकि मरने वालों की संख्या 9,92,000 है। इसके अलावा 22,615,494 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal