उत्तरी अरब सागर में तीन दिनों तक चले भारत-जापान नेवी का युद्धाभ्यास सोमवार को खत्म हो गया। 26 सितंबर से 28 सितंबर तक तीन दिनों के लिए दोनों देशों की नौसेना यहां मिलिट्री एक्ससाइज कर रही थी। समुद्र में अभ्यास का यह चौथा एडिशन JIMEX है जिसकी शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी। इसके बाद से हर दो साल के अंतराल में इस अभ्यास का आयोजन किया जाता है। 
अभी हुए अभ्यास में जापान मारिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (JMSDF) के जहाज इकाजुची (Ikazuchi) और कागा को शामिल किया गया जिसका प्रतिनिधित्व रियर एडमिरल कोन्नो यासुशहिगे (Konno Yasushige) कर रहे थे। वहीं भारतीय नेवी के जहाज चेन्नई तरकश ( Chennai Tarkash) और दीपक ( Deepak) का प्रतिनिधित्व रियर एडमिरल कृष्ण स्वामीनाथन को सौंपा गया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal