चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 29वें मैच में हैदराबाद के खिलाफ जो जीत हासिल की वो एतिहासिक रही। सीएसके ने इस इस लीग में हैदराबाद पर अपनी 10वीं जीत दर्ज की और इस जीत के साथ ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सीएसके इस लीग की पहली ऐसी टीम बन गई जिसने एक्टिव सभी टीमों के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा बार जीत दर्ज की है। आइपीएल की किसी भी अन्य टीम ने ऐसा कमाल अब तक तो नहीं किया है। 
चेन्नई सुपर किंग्स ने ये कमाल एम एस धौनी की कप्तानी में की क्योंकि शुरुआत से लेकर अब तक वही इस टीम को लीड करते आए हैं। हैदराबाद को छोड़कर सीएसके ने हर टीम के खिलाफ 10 से ज्यादा जीत दर्ज की है। दिल्ली और बैंगलोर के विरुद्ध इस टीम ने सबसे ज्यादा 15-15 जीत दर्ज की है तो वहीं राजस्थान के खिलाफ इसकी संख्या 14 है। पंजाब के खिलाफ इस टीम ने 13 जीत हासिल की है तो केकेआर के खिलाफ भी इसकी संख्या इतनी ही है। मुंबई के खिलाफ सीएसके ने अब तक 12 मैचों में जीत हासिल की है।
IPL में सीएसके की हर टीम के खिलाफ मिली जीत (ये आंकड़े IPL 2020 के 29वें मुकाबले तक के हैं)
15 विरुद्ध दिल्ली
15 विरुद्ध आरसीबी
14 विरुद्ध राजस्थान
13 विरुद्ध पंजाब
13 विरुद्ध केकेआर
12 विरुद्ध मुंबई
10 विरुद्ध हैदराबाद
सीएसके को हैदराबाद के खिलाफ जीत की सख्त जरूरत थी। ये इस टीम का 8वां लीग मुकाबला था और तीसरी जीत रही। इससे पहले के 7 मैचों में सीएसके को 5 मैचों में हार मिली थी। इस मुकाबले के दौरान कप्तान माही बेहद एक्टिव नजर आए। वो लगभग हर गेंदबाजों से गेंदबाजी के दौरान बातचीत करते दिखे और बेहतरीन रणनीति के साथ 167 रन को डिफेंड किया। इस मैच में सीएसके को 20 रन से जीत मिली और इसके बाद सीएसके का मनोबल जरूर बढ़ेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal