ललितपुर । ललितपुर जिले के थाना पुराकलां के ग्राम झांवर के मजरा मतेरा में चार चचेरे भाइयों के तालाब में उतराते मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर परिवार जनों में चीखपुकार मच गई। वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। थाना पुराकलां के ग्राम झांवर के मजरा मतेरा निवासी रघुनाथ प्रजापति के नाती रविन्द्र उम्र 14, ब्रजेन्द्र उम्र 10 पुत्रगण मुकुन्दी, अरविंद उम्र 8, नरेंद्र उम्र 6 पुत्रगण सन्तोष दोपहर दो बजे घर से खेलने के लिए निकले थे। जब शाम 6 बजे तक सभी बच्चें घर नहीं लौटे तो उनकी खोज बीन की गई। तभी घर से कुछ ही दूरी पर स्थित तालाब में उनकी चप्पल उतराती मिली। जिसके बाद ग्रामीणों ने तालाब में उन्हें खोजा तो पानी के अंदर चारों बच्चों के शव मिले।
इधर, मृतक अरविंद के पिता सन्तोष ने अपने चचेरे चाचा पर जमीनी विवाद के चलते चारों बच्चों को जहर देकर मार कर शवों को तालाब में फेंकने का आरोप लगाया हैं। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम एम बेग ने कहा कि बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच कराई जा रही हैं। उधर, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि दुःखद घटना घटित हुई। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी और परिवारजनों को आर्थिक सहायता राशि तत्काल दिलाएं जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal