क्या आपने कभी सुना है कि कोई प्रधानमंत्री बोले कि उसका गुजारा उसकी तनख्वाह से नहीं हो पा रहा है. ये सुनकर आप चौंक जाएंगे कि कोई प्रधानमंत्री ये कहे कि उसके पास पैसे नहीं हैं. वो भी दुनियाभर पर राज करने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऐसा कहें तो हैरानी ज्यादा होती है.
ब्रिटिश अखबार के मुताबिक पीएम बोरिस जॉनसन का वेतन में गुजारा नहीं हो रहा है, इसलिए वो इस्तीफे पर विचार कर रहे हैं. बोरिस जॉनसन का सालाना वेतन करीब 1 करोड़ 43 लाख रुपये हैं.
इन्हीं पैसों में से उन्हें अपने 6 बच्चों और पूर्व पत्नी मरीना वीलर को गुजारे के लिए अच्छी खासी रकम देनी पड़ती है. खबरों के मुताबिक बोरिस जॉनसन अखबार में लेख लिखकर दोगुना पैसे कमा लेते थे.
बोरिस जॉनसन के इस्तीफे की खबर के साथ नए पीएम की चर्चा शुरू हो गई है.. पीएम की रेस में इंफोसिस के कोफाउंडर नारायणमूर्ति के दामाद और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक का नाम भी चल रहा है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal