कहा, प्रशासन मतदाताओं को ले रहा अर्दब में, चुनाव आयोग संज्ञान लेकर करे हस्तक्षेप
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को अभी से अपनी हार का अंदेशा हो चला है, इसलिए सत्ता का दुरुपयोग करते हुए वह मतदाताओं को धमकाने और साजिशें करने पर उतारू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन मतदाताओं को लाल कार्ड जारी कर उन्हें अर्दब में ले रहा है कि वे सत्ता दल के खिलाफ न जाएं। यह लोकतंत्र के विरुद्ध आचरण है। सपा अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर प्रधानों और कोटेदारों पर दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस के बल पर लोगों को धमकाया जा रहा है। कई मंत्रियों ने विभिन्न क्षेत्रों में डेरा डाल रखा है। इस सम्बंध में चुनाव आयोग को चुनाव प्रभावित करने की सरकारी साजिशों के प्रति तुरन्त संज्ञान लेकर हस्तक्षेप करना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि विधान सभा उपचुनाव में सपा छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है और एक सीट बुलन्दशहर पर राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। अब तक जनता का जो रूझान मिला है उसमें सभी सीटों पर भाजपा की करारी हार और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल की भारी मतों से जीत सुनिश्चित है।
उन्होंने कहा कि जनता समाजवादी सरकार के काम और भाजपा की नाकामी दोनों से भलीभांति परिचित है। अब जनता को भ्रमित करने की उसकी कोई चाल कामयाब नहीं होगी। जनता, इन उपचुनावों में अपना जो मत व्यक्त करेगी उसमें 2022 में होने वाले आम चुनावों के भी सम्भावित परिणामों का संकेत मिलेगा। समाजवादी पार्टी की ओर से विधानसभा उपचुनाव में नौगवां सादात से सैयद जावेद आब्दी, टूण्डला से महाराज सिंह धनगर, घाटमपुर से इन्द्रजीत कोरी, मल्हनी से लकी यादव, देवरिया से ब्रह्माशंकर त्रिपाठी तथा बांगरमऊ से सुरेश कुमार पाल उम्मीदवार हैं। अखिलेश ने कहा कि उपचुनाव में प्रचार के दौरान लोग बिना लाग लपेट कह रहे हैं कि वे हवाई वादों के फेर में अब नहीं पड़ेंगे। उन्हें विकास चाहिए वह भी बिना किसी रागद्वेष के और वह समाजवादी सरकार में ही सम्भव है। वह उपचुनाव में सपा और रालोद को जिताएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal