पश्चिम बंगाल सहकारी सेवा आयोग, कोलकाता सरकार ने दफ्तर सहायक, सहायक लेखाकार, सुपरवाइजर, फील्ड अधिकारी तथा अन्य के खाली पदो को भरने के लिए एक्सपीरियंस्ड कैंडिडेट्स की तलाश कर रहे है। जिन युवाओं ने कंप्युटर में बी.टेक, स्नातकोत्तर पास कर ली हैं तथा अपने लिए गवर्मेंट जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो आज ही इन पोस्ट के लिए अप्लाई करें तथा नौकरी पाए।

पदों का विवरण:
पद का नाम- ऑफिस सहायक, सहायक लेखाकार, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर और अन्य
पदों की संख्या- कुल 49 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 30 नवम्बर 2020
स्थान- कोलकाता
शैक्षणिक योग्यता:
ऑफिस सहायक- बी.कॉम
सहायक लेखाकार- बी.कॉम
सुपरवाइजर- स्नातक
वेतनमान:
ऑफिस सहायक- 21842/-
सहायक लेखाकार- 16120/-
सुपरवाइजर- 22247/-
चयन प्रक्रिया:
कैंडिडेट्स का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।
ऐसे करें आवेदन:
योग्य तथा इच्छुक कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर अप्लाई करना होगा, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की दिनांक तथा अन्य जरुरी जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत दिनांक से पहले भेजना हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal