एटा। जनपद के अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव किनौड़ी में अधेड़ का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। अधेड़ बीस दिनों से घर से गायब था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी अलीगंज कोतवाली में 17 अक्टूबर को दर्ज करा दी थी। इसके बाद आज उसका शव मिला। गांव किनौड़ी में शुक्रवार को कुएं के पास खेतों में काम कर रहे लोगों को बदबू महसूस हुई। इस पर उन्होंने कुएं में झांककर देखा तो वहा एक शव दिखा। आनन फानन में सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवाया तब शव की पहचान बीस दिनों से गायब यशपाल पुत्र कायम सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के भाई जयंती सिंह का कहना है कि यशपाल की हत्या की गई है। क्षेत्राधिकारी अलीगंज अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal