गंगा दिवस पर गोमती तट पर पंचपल्लव व हरिशंकरी का रोपण
लखनऊ : मानस पर्यावरण संरक्षण संस्थान के तत्वाधान में “गंगा दिवस” व संस्थान के उपाध्यक्ष राजेश सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में खाटूश्याम मंदिर के सन्निकट गोमती तट पर पंचपल्लव (पीपल, पाकड़, बरगद, गूलर, आम को एक समूह में निश्चित दूरी एवं दिशा में रोपित करने का विधान) व हरिशंकरी (पीपल, पाकड़, बरगद) को एक साथ एक ही गड्ढे में रोपित करने का विधान), संस्थान के प्रबंधक मानव सिंह विसेन की अध्यक्षता में रोपित कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का प्रेरणात्मक संदेश दिया गया। इस अवसर पर आनंद त्रिपाठी, सौरभ मिश्र, आकाश,समाजसेवी मनोज सिंह चौहान सहित अनेक अबालवृद्ध प्रकृति प्रेमी उपस्थित रहे।सभी प्रकृति प्रेमियों ने प्राकृतिक पर्यावरण (वन, झील, नदी व वन्य जीव) के संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ ली।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal