धनतेरस पर 1438 इंजीनियर्स को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपकर दिया दिवाली का तोहफा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के मौके पर गुरुवार को 1438 युवाओं को दिवाली का तोहफा दिया। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जल शक्ति विभाग के लिए चयन किये गये इन 1438 नये जूनियर इंजीनियर्स को मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री योगी ने इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों से वार्ता भी की। उन्होंने चयनित लोगों से पूछा, ‘भर्ती के लिए कहीं पैसे तो नहीं देने पड़े ? कोई जुगाड़ तो नहीं लगाना पड़ा?’ रदेश में होने वाली नियुक्तियों में पिछली सरकारों में होने वाली धांधलियों के भी बारे में मुख्यमंत्री योगी ने तंज कसा। उन्होंने कहा, ‘पहले भर्तियां सरकारी बाबूओं और भ्रष्ट व्यवस्थाओं के मकड़जाल में फंसी रहती थीं।’ मुख्यमंत्री ने चयनित उम्मीदवारों से पूछा, ‘क्या आप मेहनत और ईमानदारी से काम करेंगे ?’ इस पर नये चयनित इंजीनियर्स ने कहा कि जिस तरह ईमानदारी और शुचिता के साथ उन्होंने नौकरी पाई है, उसी तरह वे पूरे सेवाकाल में स्वयं के कार्य व्यवहार में ईमानदारी बनाए रखेंगे।
योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर वाराणसी, कानपुर, मेरठ तथा कुछ अन्य जिलों के सफल अभ्यर्थियों से वार्ता की और उनके अनुभव साझा किये। सफल अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और मुख्यमंत्री ने सभी को दीपावली की शुभकामनायें दी। योगी ने यह भी कहा कि हमको भरोसा है कि आप सब की शक्ति से प्रदेश का जलशक्ति विभाग लगातार आगे बढ़ेगा। गौरतलब है कि उप्र लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित जूनियर इंजीनियर (सिविल) परीक्षा के माध्यम से सिंचाई एवं जल शक्ति विभाग के लिए 1438 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आज उन्हें नियुक्ति व स्थापना पत्र वितरित किया गया। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि उप्र की योगी सरकार युवाओं को लगातार रोजगार मुहैया करा रही है। पिछले महीने प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों के लिए 31,277 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये थे। इसके बाद माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित 3,317 सहायक अध्यापकों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal