फिल्म निर्माताओं को हर सम्भव सहयोग-सुविधा दे रही यूपी सरकार : योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को मुम्बई में फिल्म अभिनेता एवं निर्माता अक्षय कुमार ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में फिल्म निर्माण की असीम सम्भावनाएं हैं। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार फिल्म नीति-2018 के माध्यम से फिल्म निर्माण गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। राज्य में फिल्मों की शूटिंग होने से स्थानीय लोगों को रोजगार व प्रदेश के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। प्रदेश में फिल्म की शूटिंग करने वाले निर्माताओं को हर सम्भव सहयोग व सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी कला का सदुपयोग करते हुए ‘टाॅयलेट एक प्रेम कथा’ फिल्म के माध्यम से समाज को प्रेरक संदेश दिया। ऐसी फिल्में समाज में जागरूकता उत्पन्न करने में मददगार सिद्ध होती हैं।
मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की तथा राज्य में फिल्म सिटी की स्थापना के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में उनके द्वारा अभिनीत फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की जा चुकी है। मुख्यमंत्री योगी के साथ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, सिद्धार्थ नाथ सिंह, अपर प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal