सीतापुर। जिला होम्योपैथिक कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक और वैज्ञानिक सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद सीतापुर में डा सत्येन्द्र तिवारी ह्रदय रोग विशेषज्ञ मेयो अस्पताल, गोमती नगर लखनऊ ने हृदय रोग संबंधी विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। प्रांतीय जिला होम्योपैथिक चिकित्सा संघ के सचिव डॉ उदयराज मौर्या ने इस महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेयो अस्पताल के सुधांशु मिश्रा एवं सीतापुर जनपद के जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.पी. सिंह व जनपद के समस्त होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal