लखनऊ। मैन ऑफ द मैच जमाल (83) और सन्नी मेहरोत्रा (45) की पारी के बाद अमिताभ पाठक (चार विकेट) की गेंदबाज़ी से अपना वर्ल्ड ने शर्मिला नियोगी टी-20 कारपोरेट कप का खिताब अपने नाम कर लिया। सीएसडी सहारा मैदान पर खेेले गए फाइनल में अपना वर्ल्ड ने ब्लेज विलियम क्रिकेट अकादमी (बीडब्लूसीए) को 79 रन से हराया। ब्लेज विलियम अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। अपना वर्ल्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 233 रन बनाए। टीम से जमाल (83 रन, 51 गेंद, 10 चौके, चार छक्के), सन्नी मेहरोत्रा (45 रन, 24 गेंद, 4 चौके, तीन छक्के), शरीफ (नाबाद 36), सलमान रिजवी ने नाबाद 29 और अपूर्व मेहरोत्रा ने 25 रन बनाए। ब्लेज विलियम अकादमी से सुनील कनौजिया ने दो विकेट जबकि सुमित डे व विकास ने एक-एक विकेट चटकाए।
जवाब में ब्लेज विलियम अकादमी की टीम चार गेंद शेष रहते 154 रन पर ही सिमट गयी। सुनील कनौजिया (49 रन, 35 गेंद, 6 चौके, दो छक्के) ने सर्वाधिक रन बनाए। सुमित डे (27) व शेखर राठौर (24) ने भी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। अपना वर्ल्ड से अमिताभ पाठक ने चार ओवर में एक मेडन के साथ मात्र 6 रन देकर चार विकेट चटकाए। शाद खान को दो विकेट मिले। डा.रेहान, जमाल, शरीफ व अपूर्व मेहरोत्रा को एक-एक विकेट मिला। स्पेशल प्राइज में बल्लेबाजी आलराउंडर ब्लेज विलियम अकादमी के मनीष पासवान व सीएसडी सहारा टीम के तारिक जफर चुने गए। मुख्य अतिथि प्रदीप शुक्ला ने पुरस्कार वितरित किए। विशिष्ट अतिथि आसिफ जफर, आरिस आलम, हारुन राशिद, लव वर्मा, कामरान खान थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal