एमपी में बड़ा हादसा, यूपी के छह लोगों की हुई दर्दनाक मौत
सीएम योगी ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों की मदद के निर्देश
लखनऊ। मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद में हुए कार हादसे में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के छह बारातियों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को पीड़ित परिवारों की हर सम्भव मदद करने का निर्देश दिया है। महोबा जिले के चरखारी थाना क्षेत्र के स्वासा माफ गांव से लखन अहिरवार के पुत्र मनोज अहिरवार की बरात मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के दीवान जी के पुरवा गांव में गई थी। वहां जनवासा दिया गया। जनवासे में कुआं था। गांव का छत्रपाल सिंह अपनी कार लेकर बारात में गया था। इसमें लगभग नौ बराती सवार थे। रात को बैक करते समय गाड़ी पास में ही स्थित खुले कुएं में जा गिरी। इस हादसे में चालक समेत छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। तीन बारातियों को कुएं से पुलिस ने निकाला। मृतकों में घनश्याम अहिरवार (50), राम रतन अहिरवार (35), कुलदीप (22), राजू कुशवाहा (30), छत्रपाल सिह (35) निवासी स्वासा माफ थाना चरखारी और रामाधीन निवासी पनवाड़ी शामिल हैं। घायलों में तेजराम (28), चेतराम, लक्ष्मण शामिल हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal