वाराणसी। भगवान भोले की नगरी वाराणसी में आज शाम को फ्लाईओवर हादसे को लेकर प्रदेश सरकार बेहद गंभीर है। कैबिनेट मीटिंग के बाद वाराणसी पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चार लोगों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की है।
केशव प्रसाद मौर्य ने लापरवाही बरतने पर सेतु निर्माण निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक एचसी तिवारी, परियोजना प्रबंधक केआर सूदन, सहायक अभियंता राजेश सिंह व अवर अभियंता लाल चंद को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इस मामले की जांच के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। इस टीम को फ्लाईओवर हादसे पर 15 दिनों में रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal