वायु रक्षा कॉलेज में दीक्षांत समारोह आयोजित
लखनऊ : वायु सेना स्टेशन मेमौरा में गुरुवार 17 दिसंबर को 162वें फाइटर कंट्रोलर कोर्स का दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ । इस दीक्षांत समारोह का आयोजन पाठ्यक्रम की समाप्ति पर किया गया था जो 06 जुलाई 2020 को शुरु हुआ था। सोलह भारतीय वायु सेना के अधिकारियों ने सफलतापूर्वक कोर्स पूर्ण किया एवं फाइटर कंट्रोलर बैज अर्जित किये। समारोह की अध्यक्षता एयर वाईस मार्शल बी साजु, सहायक वायु सेना अध्यक्ष एयर स्टाफ ऑपरेशन (वायु रक्षा), वायु सेना मुख्यालय ने की। इस अवसर पर वायु रक्षा कॉलेज के कमान अधिकारी विंग कमांडर अमित शर्मा ने कोर्स के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में एयर वाईस मार्शल बी साजु ने मेधावी प्रशिक्षुओं को पुरुस्कार एवं पदक प्रदान किए। कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफिसर नवनीत मिश्रा को ‘वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ़, मध्य वायु कमान ट्रॉफी’ प्रदान की गई। इस मौके पर वायु सेना स्टेशन मेमौरा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन आदित्य प्रकाश सिंह तथा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal