रैनबसेरों के संचालन में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन करने के निर्देश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहर के मद्देनजर अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सर्दी के इस मौसम में कोई व्यक्ति खुले में न सोए। गरीबों और निराश्रितों को शीतलहर में राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है। सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरों में आश्रय प्रदान करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में सुरक्षा और स्वच्छता के समुचित प्रबन्ध किए जाएं। रैन बसेरों के संचालन में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अलाव, रैन बसेरा संचालन तथा कम्बल वितरण कार्य की नियमित माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal