प्रयागराज। रेलवे भर्ती बोर्ड ने मिनिस्ट्रीयल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा लेने के बाद अब नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके बाद परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड होने शुरू हो गए हैं। बुधवार को उन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड हुए जिनकी परीक्षा 28 दिसम्बर को है। अब बृहस्पतिवार को ऐसे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउन लोड हो रहे हैं, जिनकी परीक्षा 29 दिसम्बर को होनी है। बता दें कि एनटीपीसी के जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, ट्रेन क्लर्क, कामर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, सीनियर कामर्शियल कम टिकट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, कामर्शियल अप्रेटिंस आदि पदों में भर्ती परीक्षा का पहला चरण 28 दिसम्बर से 13 जनवरी 2021 तक आयोजित किया जाना है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal