हल्द्वानी, भीमताल और रामनगर में लगेगा दिव्यांग बच्चों का चिह्नांकन शिविर, बांटे जाएंगे सहायता उपकरण

 समावेशित शिक्षा के तहत जिले में शिविरों का आयोजन चार जनवरी से किया जाएगा। इस शिविर में कक्षा एक से आठवीं तक अध्ययनरत शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सहायता उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हित किया जाएगा।

हल्द्वानी विकास खंड में यह शिविर जेल रोड स्थित नगर संकुल संसाधन केंद्र में लगेगा। खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शिविर में चिन्हित किये जाने वाले बच्चों को सहायता उपकरण निश्शुल्क बांटे जाने हैं। इसके लिए शिविर की तिथि अलग से घोषित की जाएगी। बताया कि चार जनवरी को प्रस्तावित शिविर के संबंध में सभी प्रधानाचार्य और प्रधनाध्यापकों को निर्देशित किया गया है। शिविर का लाभ अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचाने के लिए एसएमएस और जनसंपर्क माध्यम अपनाने को कहा गया है।

यहां यहां लगेंगे शिविर

चिन्हांकन शिविर की शुरुआत चार जनवरी को हल्द्वानी से होगी। इसके बाद भीमताल विकासखंड में पांच जनवरी को बीआरसी महरागांव और 11 जनवरी को रामनगर के बीआरसी पिरूमदारा में शिविर लगाया जाएगा।

यह दस्तावेज जरूरी

शिविर का लाभ उठाने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चे का पूर्ण रंगीन फोटो (2), मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र की छाया प्रति, इसके अलावा सक्षम अधिकारी/एमएलए/एमपी/ ग्राम प्रधान/ नियोक्ता आदि द्वारा प्रदान किया गया आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति, फ़ोटो युक्त पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, सरकारी कर्मचारियों की विभागीय आईडी, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेंशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र में से किसी एक दस्तावेज की छायाप्रति साथ लानी होगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com