मुरादाबाद : घने कोहरे के बीच नए साल के पहले ही तीन जिले में हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मुरादाबाद बिजनौर मार्ग पर छजलैट थानाक्षेत्र में दाढ़ी महमूदपुर गांव के पास खड़े ट्रक में इको कार घुस गई। इसी दौरान पीछे से आ रही डीसीएम ने भी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मासूम समेत तीन की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। छजलैट के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे दाढ़ी महमूदपुर थाना छजलैट के पास हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान प्रेम शंकर पुत्र मोहनलाल निवासी नथुवाला मजरा नवीगंज थाना शाहबाद जिला रामपुर, सावित्री पत्नी राम प्रसाद निवासी चंद्रपुरा की मिलक थाना मूंढा पांडे जनपद मुरादाबाद, वंश पुत्र कुंवर पाल निवासी मुंडिया मलकपुर थाना मूंढापांडे के रूप में हुई है। जबकि घायलों में महिपाल पुत्र हरपाल निवासी मुंडिया मिलक थाना मूंढा पांडे मुरादाबाद, तारा पत्नी प्रेम शंकर निवासी नत्थू वाला मजरा जिला रामपुर, जगवती पत्नी महिपाल, निवासी मुंडिया मिलक थाना मूंढापांडे जनपद मुरादाबाद, सपना पुत्री महिपाल, पुत्र महिपाल,कुंवर पाल निवासीगण मुंडिया मिलक थाना मूंढापांडे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये लोग ग्राम हरिपुर हरियाणा से अपने गांव जा रहे थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal