कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन बनाने में भारत महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। रविवार को दो भारतीय वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को ड्रग रेग्युलेटरी बॉडी ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने अपनी मंजूरी दे दी है। अब डीसीजीआइ ने अहमदाबाद स्थित ड्रग फर्म Zydus Cadila को अपने Covid-19 वैक्सीन ZyCoV-D के फेज III का क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने की अनुमति दी है।

रविवार को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने Zydus Cadila द्वारा कोरोना वायरस के लिए विकसित की गई ZyCoV-D वैक्सीन के तीसरे ट्रायल के लिए अनुमति दे दी है। मंत्रालय के मुताबिक, तीसरे चरण के ट्रायल के लिए DCGI ने Zydus Cadila द्वारा ZyCoV-D के लिए देश के पहले स्वदेशी रूप से विकसित डीएनए वैक्सीन उम्मीदवार को मंजूरी दे दी है।
मंत्रालय ने बताया कि Zydus Cadila ने भारत में इस डीएनए वैक्सीन उम्मीदवार के फेज- I/II के क्लिनिकल परीक्षण को पूरा किया था, जिसमें शामिल 1,000 से अधिक प्रतिभागियों और अंतरिम आंकड़ों से पता चला था कि यह वैक्सीन सुरक्षित और इम्युनोजेनिक है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal