प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को देश को कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन समर्पित करेंगे। आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए इसका उद्घाटन किया जाएगा। यह आयोजन ‘वन नेशन वन गैस ग्रिड’ के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। पीएम मोदी ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘यह एक भविष्यवादी परियोजना है जो लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा।’
उद्घाटन के मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, राज्यपाल वजुभाई वाला, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के अलावा केंद्रीय व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित रहेंगे। पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक, यह 450 लंबी पाइपलाइन गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा बनाई गई है। इसकी हर दिन 10 लाख 20 हजार मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर परिवहन की क्षमता है। यह तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) रेगुलेशन टर्मिनल से प्राकृतिक गैस ले जाएगी। यह पाइपलाइन कोच्चि से एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों से होते हुए मंगलुरु तक जाएगी।
इस परियोजना की लागत में तीन हजार करोड़ का खर्च आया है और निर्माण में 12 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal