सुप्रीम कोर्ट इपीएफ पेंशन मामले में आज समीक्षा याचिका पर विचार करेगा। बता दें कि इससे पहले केरल हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने ईपीएफओ (EPFO) पेंशनरों के पक्ष में फैसला सुनाया था।सुप्रीम कोर्ट ने अगर ईपीएफओ के खिलाफ हुए केरल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट फैसले को बरकरार रखा तो लाखों पेंशनर्स की पेंशन में भारी इजाफा हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट ने फैसले को बरकरार रखा था। 1 अप्रैल 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने कर्मचारी पेंशन खोजना मासिक योजना पेंशन पर केरल हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था। श्रम मंत्रालय ने तब इपीएफओ की तरफ से दायर समीक्षा याचिका के बाद भी हाई फैसले के खिलाफ अपील दायर की थी।
12 जुलाई 2019 को तत्कालीन मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने दोनों याचिकाओं पर सुनवाई करने का आदेश दिया था। हालांकि इस संबंध में आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इस बीच, संसदीय स्यायी समिति ने अक्टूबर 2019 में इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal