रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने रविवार को इन आरोपों के लिए कांग्रेस पर पलटवार किया कि अर्नब गोस्वामी की कथित वाट्सएप चैटिंग से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हुआ और सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन किया गया। साथ ही नेटवर्क ने दावा किया कि पार्टी झूठ फैला रही है। रिपब्लिक मीडिया समूह ने एक बयान में प्रतिद्वंद्वी टीवी चैनल टाइम्स नाऊ पर टीआरपी में छेड़छाड़ करने, तथ्यों को दबाने और कथित टीआरपी घोटाले में लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए।

टाइम्स नाऊ का संचालन करने वाले टाइम्स नेटवर्क ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह बार्क द्वारा रिपब्लिक टीवी के पक्ष में बड़े पैमाने पर टीआरपी से छेड़छाड़ की शिकायतों पर सभी संभावित कानूनी कार्रवाइयों पर विचार कर रहा है।
कांग्रेस ने भी शुक्रवार को मांग की थी कि अर्नब की कथित वाट्सएप चैटिंग की जांच संयुक्त संसदीय समिति से कराई जाए, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा और सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन हुआ है। साथ ही पार्टी ने मांग की थी कि इसमें शामिल लोगों पर मामले दर्ज किए जाएं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal