प्रदेश

अमिताभ ठाकुर प्रकरण में अवैध तलाशी पर विजिलेंस इंस्पेक्टर अभियुक्त के रूप में तलब  

13 अक्टूबर 2015 को आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के घर पर सतर्कता अधिष्ठान द्वारा मारे गए छापे में अनियमितता के सम्बन्ध सीजेएम लखनऊ आनंद प्रकाश सिंह ने तत्कालीन विवेचक दद्दन चौबे को समन जारी करते हुए तलब किया है। अमिताभ ने अपने वाद में कहा था …

Read More »

बरेली में लगातार दूसरे दिन लापरवाही, टूटी पटरी पर जाने से बची पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

बरेली जंक्शन पर रेलवे की लापरवाही जारी है। अमरनाथ एक्सप्रेस के दो दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त होने से बचने की अभी जांच शुरू ही हुई है कि आज पाटलिपुत्र एक्सप्रेस टूटी पटरी पर जाने से बच गई। बरेली के मीरगंज नगरिया सादात के पास आज बड़ा रेल हादसा बच गया। यहां पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजरने से बाल-बाल बच गई। यहां अगर केबिनमैन ट्रैक पर लाल झंडी लेकर नहीं दौड़ता तो शायद गाड़ी डिरेल हो जाती। रेलवे कंट्रोल को सूचना मिलते ही महकमे में खलबली मच गई। क्लिप प्लेट बांधकर गाड़ी को गुजारा गया। आज बरेली में सुबह करीब साढ़े सात बजे चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस आ रही थी। नगरिया सादात के पास केबिनमैन ने एक जगह पर ट्रैक को टूटे देखा। इतनी देर में गाड़ी टूटे ट्रैक से करीब 500 मीटर दूर पहुंच गई। इसके बाद केबिनमैन ने स्टेशन मास्टर को दौड़ते-दौड़ते सूचना दी। खुद लाल झंडी लेकर एक्सप्रेस की ओर डाउन लाइन पर दौड़ा। लाल झंडी देखते ही लोको पायलट ने गाड़ी की रफ्तार को नियंत्रित कर लिया। इसके बाद भी ट्रेन टूटे ट्रैक तक पहुंच गई। पीडब्ल्यूआई और रेलपथ निरीक्षक आदि मौके पर पहुंचे। इसके बाद ट्रैक पर क्लिप प्लेट को लगवाया। करीब एक घंटे के बाद गाड़ी को गुजारा गया। दिल्ली की ओर से आने वाले तीन गाडिय़ों को मिलक, रामपुर में रोका गया। डीआरएम ने मामले की जांच को आदेश दिए हैं।

बरेली जंक्शन पर रेलवे की लापरवाही जारी है। अमरनाथ एक्सप्रेस के दो दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त होने से बचने की अभी जांच शुरू ही हुई है कि आज पाटलिपुत्र एक्सप्रेस टूटी पटरी पर जाने से बच गई।  बरेली के मीरगंज नगरिया सादात …

Read More »

यमुनोत्री में बादल फटा, पांच दुकानें और धर्मशाला बही

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश आफत लेकर आ रही है। यमुनोत्री धाम में बादल फटने से यमुना नदी उफान पर आ गई। इस दौरान पांच दुकानें, एक धर्मशाला के साथ ही यमुनोत्री मंदिर को जोड़ने वाला पुल बह गया। मौसम विभाग ने अभी उत्तराखंड में और तेज बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, भूस्खलन से चलते चारधाम यात्रा मार्ग विभिन्न स्थानों पर बंद हैं। घटना आधी रात के बाद करीब ढाई बजे की है। तेज बारिश के साथ ही बादल फटने से यमुनोत्री धाम के निकट पांच दुकानें यमुना के उफान में बह गईं। वहीं, काली कमली धर्मशाला का एक हिस्सा भी बह गया। हालांकि मंदिर परिसर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। इस दौरान व्यापारियों के साथ ही यमुनोत्री में रुके लोगों ने सुरक्षित स्थान पर भागकर जान बचाई। इससे जनहानी की कोई सूचना नहीं है। वहीं, मंदिर को जाने वाली अस्थायी पुलिया भी बह गई। एसडीआरएफ की टीम जानकी चट्टी से यमुनोत्री पहुंच गई। वहीं, भूस्खलन से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग थिरांग के पास नौ घंटे तक बंद रहा। जबकि यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट के पास भूस्खलन होने से सात घंटे बंद रहा। चमोली में आधी रात को बादल फटा, घर छोड़कर भागे लोग यह भी पढ़ें यमुनोत्री धाम में सोमवार की रात को 11 यात्री सहित 40 तीर्थ पुरोहित, दुकानदार, साधु संत व कर्मचारी थे। 11 यात्रियों को एसडीआरएफ की टीम जानकी चट्टी पहुंचा रही है। वहीं, मनेरी के सिलकुरा में भूस्खलन का मलबा आने से नारायण होटल की कैंटीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दून में बादल फटा, नदियां उफनाई; सात की मौत यह भी पढ़ें पर्वतीय क्षेत्र में केदारघाटी में भी रात्रि करीब ढाई बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है। रुद्रप्रयाग गौरीकुंड मार्ग फाटा, बांसवाड़ा व डोलिया देवी मंदिर के पास भूस्खलन से अवरुद्ध हो गया। कई स्थानों में सड़क पर पत्थर गिर रहे हैं। वहीं, पौड़ी जिले में 11 ग्रामीण संपर्क मार्ग बंद हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट; यमुनोत्री हाईवे बंद यह भी पढ़ें चमोली जिले में मध्य रात्रि से चल रही बारिश सुबह सात बजे थमी। बदरीनाथ हाइवे लामबगड़, रडांग बैंड, हनुमानचट्टी में भूस्खलन से बंद है। वहीं, हेमकुंड यात्रा सुचारु है। कर्णप्रयाग और नंदप्रयाग के बीच 66 केवी की विद्युत लाइन का एक तार टूटने से गोपेश्वर जोशीमठ और घाट क्षेत्र में रात से विद्युत आपूर्ति ठप है। वहीं, भूस्खलन से चमोली जिले के रोली गांव मे दो और गौचर में एक गोशाला को क्षति पहुंची है। थल-मुनस्यारी और जौलजीवी-मुनस्यारी मार्ग बंद उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, भूस्खलन से बंद यमुनोत्री हाईवे खुला; मकान ध्वस्त यह भी पढ़ें पिथौरागढ़ में भारी बारिश के दौरान भूस्खलन से थल-मुनस्यारी और जौलजीवी मुनस्यारी मार्ग बंद हो गए। गोरी नदी फिर ऊफान पर आ गई। छोरीबगड़ में तटबंद से बाहर नदी बह रही है। मदकोट और मुनस्यारी के मध्य दरकोट के पास भारी मलबा आने से सड़क बंद है। दरकोट बैंड के पास पत्थर गिरने से एक पिकअप वाहन छतिग्रस्त हो गया। इसमे बैठे एक व्यक्ति को भी चोट आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम के मिजाज फिलहाल नरम पड़ने के आसार नहीं हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि आगामी 24 घंटे में पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश आफत लेकर आ रही है। यमुनोत्री धाम में बादल फटने से यमुना नदी उफान पर आ गई। इस दौरान पांच दुकानें, एक धर्मशाला के साथ ही यमुनोत्री मंदिर को जोड़ने वाला पुल बह गया। …

Read More »

दो बार बचाया, लेकिन बेटा बाज न आया आैर हार गई बेबस मां

यह बेबस मां आखिरकार हार गई। वैसे, मां कभी हारती नहीं, लेकिन नशे के सौदागर मां की ममता पर भी भारी पड़े। इस मां ने नशे के चंगुल में फंसे इकलाैते के बेटे को बचाने के लिए काफी जद्दोजिहद की, ले‍किन बचा नहीं सकी। जंडियाला गुरु के गहरी मंडी इलाके में रहने वाली मोनिका रानी ने प‍ति को पहले ख‍ो दिया था और बेटा हिमांशु भी नशा सौदागरों के चक्‍कर में पड़ गया। मां ने दो बार इलाज करा कर उसे ठीक कर लिया, लेकिन नशे के कारोबारियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा अौर अाखिर मां की उम्‍मीदों का चिराग बुझ गया। मोनिका को लगा कि उसके कलेजे का टुकड़ा अब नशे के दलदल से निेकल चुका है, लेकिन बेटे के बेजान पड़े शरीर को देख टूट गई। उसे यकीन नहीं हो रहा था कि पति राजिंदर टांगरी की मौत के कुछ समय बाद ही उसे बेटे की चिता देखनी पड़ सकती है। मां ने बेटे को ठीक करने के लिए उसे दो बार नशा छुड़ाओ केंद्र में इलाज करवाया था। दोनों बार वह नशा छोड़कर निरोग होकर घर पहुंचा, लेकिन वह जहां काम करने के लिए पहुंचता,वहां नशे के चंगुल में फंस जाता। 23 वर्ष बाद मां से मिला बेटा, आंसुओं से भीगा दामन यह भी पढ़ें हिमांशु की फाइल फोटो। जीना इसी का नाम है: आंखों में नहीं नूर तो क्या, हैं कोहिनूर यह भी पढ़ें मोनिका रानी ने बताया कि कुछ साल पहले उसके पति राजिंदर टांगरी की मौत हो गई थी। घर चलाने के लिए बेटे हिमांशु टांगरी ने खाद की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया। वहां काला नाम के करियाने वाले ने उसे नशे की दवाओं की लत लगा दी। बेटा ज्यादातर नशे की हालत में रहने लगा। जब उन्हें इस बाबत पता चला तो वह पति के बाद किसी भी कीमत पर हिमांशु को नहीं गंवाना चाहती थी। उसने किसी तरह से अमृतसर के एक नशा छुड़ाओ केंद्र में बेटे का इलाज करवाया। बेटा वहां से ठीक होकर घर लौटा।

यह बेबस मां आखिरकार हार गई। वैसे, मां कभी हारती नहीं, लेकिन नशे के सौदागर मां की ममता पर भी भारी पड़े। इस मां ने नशे के चंगुल में फंसे इकलाैते के बेटे को बचाने के लिए काफी जद्दोजिहद की, …

Read More »

दिवाली से पहले दिल्ली-यूपी को बड़ा तोहफा, हिंडन एयरबेस से शुरू होगी घरेलू उड़ान

हिंडन एयरबेस से घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने का करार प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच हो गया है। लखनऊ में नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के बीच एमओयू साइन हुआ। करार के अनुसार अथॉरिटी हर साल 44 लाख रुपये किसानों को जमीन का किराया देगी। दिवाली 7 नवंबर को है। वहीं, प्रशासन का दावा है कि इससे पहले उड़ान शुरू हो जाएगी। इससे पूर्वी दिल्ली के साथ गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर सहित आसपास के एक दर्जन जिले के लोगों के लिए उड़ान सेवा आसान हो जाएगी। अब कैबिनेट में जाएगा प्रस्ताव बताया जा रहा है कि हिंडन टर्मिनल को जोड़ने वाली सड़क के लिए करीब 9 हजार वर्ग गज भूमि की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए किसानों की भी कुछ जमीन ली जानी है, बची भूमि आवास विकास परिषद की होगी। इसके लिए इसी महीने यूपी कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सकता है। रीजनल कनेक्टीविटी के तहत केंद्र सरकार देश के कई जिलों में घरेलू उड़ान के लिए एयरपोर्ट बना रही है। इसी कड़ी में पिछले साल नवंबर में हिंडन एयरबेस से घरेलू उड़ान सेवा की कवायद शुरू हुई थी। हिंडन एयरबेस कीन ओर से अपने रनवे का इस्तेमाल करने की अनुमति देने के बाद सिविलियन टर्मिनल बनाने के लिए जमीन की तलाश शुरू हुई। जमीन सिकंदरपुर गांव में मिल गई। गांव के करीब 29 किसानों से जमीन लीज पर लेने के लिए प्रशासन के अधिकारियों की वार्ता होने के बाद लीज प्रारूप तैयार कर शासन को भेज दिया गया। करीब 200 रुपये वर्गमीटर का रेट तय होने के बाद प्रारूप को शासन ने हरी झंडी दे दी। लीज तीन साल के लिए ली जा रही है। जमीन का किराया एयरपोर्ट अथॉरिटी सालाना देगी।

हिंडन एयरबेस से घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने का करार प्रदेश सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बीच हो गया है। लखनऊ में नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के बीच एमओयू साइन हुआ। …

Read More »

सीएम ने की नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना की दी सौगात

सीएम शिवराज सिंह ने आष्टा में नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना की सौगात दी, इसके साथ ही उन्होंने कृषि फसल बीमा वितरण भी किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे। सभा स्थल पर बारिश की वजह से कीचड़ हो गया था, इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान और स्थानीय लोग पहुंचे थे। नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना से सीहोर जिले की आष्टा,जावर,इछावर तहसील के 187 ग्रामो का 1 लाख हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा। इस योजना के प्रथम- द्वितीय चरण की अनुमानित लागत 3415 करोड़ 50 लाख है।

सीएम शिवराज सिंह ने आष्टा में नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना की सौगात दी, इसके साथ ही उन्होंने कृषि फसल बीमा वितरण भी किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे। सभा स्थल …

Read More »

अब की बार इस फ़क़ीर को झोला देकर चलता ही करो: आप विधायक

आए दिन देश में सैनिक मारे जा रहे है. वहीं आज छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है जिसमें सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. इस घटना के बाद ही मोदी पर गुस्सा निकालते हुए आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर मोदी पर जमकर हमला बोला है. Alka Lamba ✔ @LambaAlka हमारा चौकीदार हिन्दू-मुस्लिम और विपक्ष से निपटने में व्यस्त है और यहाँ देश की सरहद के आर हो या फिर देश की सरहद के पार दोनों और निकम्मी-नपुंसक सरकार के चलते हर रोज हमारे जवान मारे जा रहे हैं 😡😡😡 अब की बार इस फ़क़ीर को झोला देकर चलता ही करो तो देश के लिये बेहतर होगा। The Indian Express ✔ @IndianExpress JUST IN | 2 BSF jawans killed and another injured in encounter with Naxals in Chhattisgarh's Kanker district: Police 8:34 AM - Jul 15, 2018 395 305 people are talking about this Twitter Ads info and privacy इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीटर पर लिखा है कि "हमारा चौकीदार हिन्दू-मुस्लिम और विपक्ष से निपटने में व्यस्त है और यहाँ देश की सरहद के आर हो या फिर देश की सरहद के पार दोनों और निकम्मी-नपुंसक सरकार के चलते हर रोज हमारे जवान मारे जा रहे हैं. अब की बार इस फ़क़ीर को झोला देकर चलता ही करो तो देश के लिये बेहतर होगा" आपको बता दें, यह हमला तब हुआ जब बीएसएफ का 114वां बटालियन माओवादी विरोधी एक अभियान से वापस लौट रहा था. तभी नक्सलियों के एक समूह ने जवानों पर फ़ायरिंग कर दी. जिसमें हमारे दो जवान शहीद हो गए वहीं एक जवान बुरी तरह घायल हो गया. हालाँकि अब पिछले कुछ समय से सेना के जवानों का शहीद होना काफी आम बात हो गई है, ऐसा शायद सरकार को लगता है. यही कारण है कि मोदी आगामी चुनाव के लिए रैलियों में इतने व्यस्त है कि उन्हें देश के जवानों के शहीद होने पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता.

आए दिन देश में सैनिक मारे जा रहे है. वहीं आज छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है जिसमें सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए. इस घटना के बाद ही मोदी …

Read More »

किसानों की फसलों के दाम बढ़ाने का क्रेडिट लेने आज पीएम ममता के गढ़ में

उत्तरप्रदेश के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की ओर रुख किया है. आज पीएम यहाँ मिदनापुर शहर में एक रैली के साथ बंगाल में मिशन 2019 का बिगुल फूंकने जा रहे है. किसानों की फसलों के दाम बढ़ाये जाने की वाहवाही लूटने की मुहीम के साथ वोट बैंक की तलाश में निकले पीएम मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड की रैली के बाद एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा, यह एक ऐतिहासिक सभा होने जा रही है. मोदी की आगामी यात्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच बहुत उत्साह पैदा किया है. मोदी दोपहर करीब 12.30 बजे मिदनापुर पहुंचेंगे और सीधे रैली स्थल जाएंगे. सिन्हा ने कहा कि सर्कार के फैसले से देशभर के किसानों को फायदा होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, 'मिदनापुर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली यह बताती है कि लोकसभा चुनावों के लिए बंगाल हमारे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले राज्यों में से एक है.' उन्होंने कहा, 'हम न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को सम्मानित करना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि मोदी न सिर्फ किसानों के उत्पीड़न को लेकर तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करेंगे बल्कि किसानों की समस्याओं को भी रेखांकित करेंगे.' पार्टी बंगाल में 42 लोकसभा सीटों में से 22 से अधिक पर जीत का दावा पहले ही कर चुकी है .

उत्तरप्रदेश के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की ओर रुख किया है. आज पीएम यहाँ मिदनापुर शहर में एक रैली के साथ बंगाल में मिशन 2019 का बिगुल फूंकने जा रहे है. किसानों की फसलों …

Read More »

मंत्री ने मुंबई की सड़क के बीस हजार गड्ढो को बेकसूर बताया

देश की सड़कों को बेहतरीन बनाने का दवा करने वाली सरकार की पोल बारिश की पहली बौछारें खोल देती है. सड़क दुर्घटना के आंकड़े दूसरा जरिया है जो विकास की सच्चाई से रूबरू करवाते है. मगर इन सब के बीच महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री चंद्रकांत पाटिल का तर्क कुछ अलग ही है जो असलियत से कोसो दूर लगता है. मंत्री का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं के लिए सड़क में बने गड्ढों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. महाराष्ट्र के मंत्री यह कहने के पहले भूल गए कि पिछले दो सप्ताह में मुंबई क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क की वजह से पांच लोगों ने अपने प्राण गवाएं है. सांगली में पाटिल ने पत्रकारों से कहा, 'इस तरह की दुर्घटनाओं में जब आप मौत की बात करते हैं तो भूल जाते हैं कि पांच लाख अन्य लोग भी इसी सड़क से गुजरते हैं. आप सिर्फ सड़क की स्थिति को अकेले दोषी नहीं ठहरा सकते हैं.' विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मंत्री के इस बयान पर घेराव शुरू कर दिया है. कांग्रेस के महासचिव सचिन सावंत ने कहा कि पाटिल सड़क को लेकर लोगों के विचार पर प्रश्न उठा रहे हैं लेकिन वह चुनाव के बाद ही समझेंगे कि लोग क्या कर सकते हैं. मुंबई कांग्रेस प्रमुख संजय निरूपम ने दावा किया कि बंबई उच्च न्यायालय में बीएमसी ने दावा किया था कि मुंबई में 300 गड्ढे हैं, जबकि यहां 20,000 गड्ढे हैं. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और नगर निगम आयुक्त और मेयर पर खराब सड़क को लेकर 'प्राथमिकी दर्ज' कराने जा रहे हैं.

देश की सड़कों को बेहतरीन बनाने का दवा करने वाली सरकार की पोल बारिश की पहली बौछारें खोल देती है. सड़क दुर्घटना के आंकड़े दूसरा जरिया है जो विकास की सच्चाई से रूबरू करवाते है. मगर इन सब के बीच …

Read More »

‘डेडलाइन के साथ काम कर रहा है रेल मंत्रालय’

छह मंत्रालयों रेल, कोयला, वित्त , उर्जा, रिन्यूएबल इनर्जी और खान मंत्रालय में का सफर चार साल में तय कर चुके पियूष गोयल ने खुद को हर मोर्चे पर साबित किया है . अपने काम पर बात करते हुए पियूष गोयल का कहना है कि एक ऐसी सरकार जिसका ध्येय विकास हो और सर्वश्रेष्ठ होना मापदंड वहां संतुष्टि के लिए कोई स्थान नहीं है। मैं इतना कह सकता हूं कि पहले दिन से मैंने डाक्टर की तरह मर्ज पहचाने का काम शुरू किया और एक एक कर दुर्घटना, लेटलतीफी, गुणवत्ता, सुरक्षा, यात्री सुविधा हर पहलू पर काम शुरू कर दिया. डेडलाइन के साथ. कुछ चीजें दिखने लगीं हैं जैसे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगा। कुछ चीजें आपको जल्द महसूस होगी. बड़े बदलाव में और खासकर तब जबकि नीचे व्यवस्था गल रही हो या ठप हो तो थोड़ा वक्त लगता है. ट्रेनों की लेटलतीफी पिछले सत्तर सालों के बैकलॉग का नतीजा है. हमने ट्रैक नवीकरण के साथ दोहरीकरण व तिहरीकरण के कार्यों को तेज किया है. सुरक्षा की दृष्टि से रखरखाव के लिए भी हम नियोजित ढंग से ब्लॉक लेकर कार्य कर रहे हैं. इसकी वजह से ट्रेनों की समयबद्धता पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. मैंने 14 जोनों की व्यक्तिगत तौर पर समीक्षा की और वीडियो कांफ्रेंसिंग से हर एक डिवीजन के साथ चर्चा हुई. आप सब जानते हैं कि आजादी के बाद रेलवे का बुनियादी ढांचा 10-15 फीसदी ही बढ़ा है. इसका मतलब 10 हजार किमी से ज्यादा लाइनें नहीं बढ़ी हैं. अब अगर आप 65 साल और पांच साल के काम की तुलना करेंगे, तो हैरानी होगी कि पांच साल में कैसे इतने बदलाव हुए हैं. क्या आप विश्वास करेंगे कि मुंबई, दिल्ली और चेन्नई की लाइन के कुछ हिस्से अभी भी सिंगल लाइन हैं. इसकी जिम्मेदारी किसकी है? इस साल के अंत तक ये पूरी लाइन डबल हो जाएगी. डबल लाइन होने से ट्रैफिक दोगुना नहीं, चार गुना हो जाता है. मोदी सरकार में चार साल में आधारभूत परिवर्तन लाया गया है. मैं आप सब से अनुरोध करता हूं कि जब भी ट्रेन और प्लेटफार्म पर गंदगी देखें, तो उसकी फोटो लेकर मुझे बताएं. अगर किसी की कोई शिकायत आती है, तो उसका निदान किया जाता है. ट्रेन में अधिकारी सफर करके यात्रियों से सुझाव लेते हैं. शिकायत को सुनते हैं. हर अधिकारी को हफ्ते में एक-दो दिन ट्रेन की यात्रा करने का निर्देश दिया गया है. आपने कहा कि प्लेटफार्म पर गाडिय़ां खड़ी रहती हैं, तो इस सबके लिए जमीनी कारणों को देखना होता है. पता चलता है कि स्टेशनों पर ट्रेनों में पानी भरने में वक्त लगता है. वो मोटर की क्षमता कम होने की वजह से है. हमने उस पर निर्णय लिया और बड़े स्टेशनों की मोटर की क्षमता को बढ़ाने का निर्देश दिया है. प्लेटफार्म पर 40-50 मिनट खड़े होने की जरूरत नहीं है. इसे कम किया जाएगा. मेरा तो मानना है कि दो मिनट से ज्यादा रेल खड़ी नहीं होनी चाहिए लेकिन उसमें भी व्यवहारिक दिक्कतें आएंगी. सही निदान निकाला जाएगा.

छह मंत्रालयों रेल, कोयला, वित्त , उर्जा, रिन्यूएबल इनर्जी और खान मंत्रालय में का सफर चार साल में तय कर चुके पियूष गोयल ने खुद को हर मोर्चे पर साबित किया है . अपने काम पर बात करते हुए पियूष …

Read More »

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com