
इम्फाल। मणिपुर की राज्यपाल डॉ. नजमा हेपतुल्ला ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों में 85 पदक स्पर्धाओं में भाग लेने वाले 119 (67 पुरुष और 52 महिला) भारतीय एथलीटों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
राज्यपाल ने उन लोगों के लिए राष्ट्र के गौरव को भी व्यक्त किया है, जिन्होंने वर्षों से ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। राज्यपाल ने विशेष तौर पर ओलंपिक में भाग ले रहे इम्फाल के पांच एथलीटों एमसी मैरी कॉम (मुक्केबाजी), सुशीला लिकमबम (जूडो), पुखरामबम सुशीला चानू (हॉकी), संगलकपम नीलकांत शर्मा (हॉकी) और सैखोम मीराबाई चानू (भारोत्तोलन) को शुभकामनाएं दी हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal