
महिला प्रधान फिल्म ‘एनिमल’ इन दिनों अपनी स्टार कास्ट को लेकर चर्चा में है। फिल्म में बॉलीवुड के नॉटी बाय एक्टर रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं, जबकि उनकी हीरोइन के लिए जिस एक्ट्रेस को चूज किया गया है, वह काफी दिलचस्प हैं।
‘एनिमल’ में साउथ की सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकीं रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर के साथ रोमांस की पींघें चढ़ाती दिखाईं देंगी। दरअसल, इस फिल्म के लिए पहले एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का नाम फाइनल किया गया था, लेकिन डेट्स की कमी के चलते उन्हें इस फिल्म को न बोलना पड़ा। इसके बाद ‘एनिमल’ में महिला प्रधान भूमिका निभाने के लिए रश्मिका मंदाना को साइन किया गया ।
फिल्म मेकर्स का मानना है कि रश्मिका और रणबीर की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आएगी। फिल्म में इन दोनों के अलावा अदाकार अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिका में होंगे।
पिछले सल 1 जनवरी को सोशल मीडिया के जरिए फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी। कोरोना के चलते फिल्म को पूरा करने में देरी हुई। ‘एनिमल’ को भूषण कुमार, प्रणय रेड्डी वांगा, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal