आईपीएल 2024 के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने हैं। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि चेन्नई में एक बदलाव थीक्षणा के स्थान पर पथिराना को मौका मिला है।
पिछले साल की चैंपियन और फाइनलिस्ट टीमों के बीच ये मुकाबला खेला जा रहा है। जहां चेन्नई ने जीटी को हराकर पांचवां खिताब अपने नाम किया था। वहीं मौजूदा सीजन में दोनों टीमों ने अबतक एक-एक मैच खेला है जिसमें दोनों को जीत मिली है। दोनों टीमों के कप्तान नए हैं, जहां चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं जबकि गुजरात की अगुवाई शुबमन गिल कर रहे हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
गुजरात टाइटंस- शुबमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal