Quad Summit 2024 से पहले अमेरिका ने चीन को लताड़ा है. अमेरिका ने चीन को कड़ा संदेश दिया है कि उसे साउथ चाइना सी में अपनी आक्रामक हरकतों से बाज आना चाहिए.
‘Quad को सिक्योरिटी अलायंस नहीं’
यूएस फॉरेन डिपार्टमेंट की हिंदुस्तानी प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने कहा, ‘…Quad कोई सिक्योरिटी अलायंस नहीं है. लेकिन, सच्चाई यह है कि चीन बहुत आक्रामक कार्रवाई कर रहा है. समुद्री सुरक्षा के लिए Quad 2022 से समुद्री डोमेन जागरूकता के लिए इंडो-पैसिफिक पार्टनरशिप पर काम कर रहा है. हम, QUAD देश समुद्री सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए अपने पड़ोसी देशों के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं और प्रदान भी कर रहे हैं.’
मार्गरेट मैकलियोड ने चीन को साउथ चाइना सी के मसले पर घेरा. उन्होंने चीन को साउथ चाइना सी में अपनी नापाक हरकतों से बाज आने की हिदायत दी. उन्होंने आगे कहा कि, ‘हाल ही में हमने देखा कि फिलीपींस के कोस्ट गार्ड शिप पर हमला किया गया, क्योंकि चीन साउथ चाइना सी में बहुत आक्रामक है, अमेरिका ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की सरकार को इस तरह की हरकतें नहीं करनी चाहिए.’
‘भारत के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे’
क्वाड समिट में पीएम मोदी भी होंगे शामिल
क्वाड का इस साल चौथा शिखर सम्मेलन आयोजित हो रहा है, जिसकी मेजबानी इस बार अमेरिका कर रहा है. क्वाड समिट में शिकरत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे. अपने यूएस दौरे के दौरान पीएम मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘समिट ऑफ द फ्यूचर’ को भी संबोधित करेंगे. भारत ने 2025 में अगले क्वाड समिट की मेजबानी करने पर सहमति जताई है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal