लापता लेडीज में जया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग उन्हें प्रेग्नेंट बुलाने लगे हैं. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.
किरण राव की लापता लेडीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म के साथ-साथ इसके कलाकारों की भी खूब तारीफ हुई थी. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन जैसे स्टार्स ने अहम रोल प्ले किया था. इनमें से जया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta) को संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में भी देखा गया था. अब हाल ही में हसीना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. लेकिन इस दौरान हसीना का लुक देख लोग उन्हें प्रेग्नेंट बुलाने लगे. ऐसा क्यों चलिए जानते हैं.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal
