मेरठ का शातिर चेन लुटेरा गाजियाबाद में पुलिस मुठभेड़ में घायल, हुआ गिरफ्तार

गाजियाबाद : थाना मोदीनगर पुलिस ने मेरठ के शातिर चेन लुटेरे को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गोली से यह लुटेरा घायल हो गया। उसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, 01 स्कूटी एवं लूटी गई चेन से प्राप्त 25हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। लुटेरे का नाम शादाब है, जो खैर नगर मेरठ का रहने वाला है।

एसीपी लिपि नगाइच ने बताया कि

शुक्रवार की देर रात में थाना मोदीनगर पुलिस अपराध की रोकथाम के लिए बुदाना पर चेकिंग कर रही थी । तभी दो स्कूटी सवार व्यक्ति बुदाना की तरफ से आए। जिन्हें चेकिंग के लिए पुलिस ने रोकने का इशारा किया किंतु वह पुलिस को देखकर बुदाना के जंगल की तरफ भागने लगे। जिनका पुलिस ने पीछा किया व रोकने का इशारा किया गया परंतु उनके द्वारा स्कूटी को तेजी से मोड कर भागते हुए उनकी स्कूटी फिसल कर गिर गई । जिन्हें पुलिस ने घेर लिया। उन्होंने अपने आप को घिरता देख पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुये जवाबी कार्यवाही में फायर किया जिसमें एक अभियुक्त के पैर मे गोली लगी। जिससे अभियुक्त घायल होकर नीचे गिर गया व अन्य व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर जंगल के रास्ते भाग गया। घायल व्यक्ति से नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम शोएब पुत्र साजिद निवासी खैर नगर मेरठ थाना दिल्ली गेट मेरठ बताया। उसकी तलाशी ली गई तो उसकी एक जेब से दो जिंदा कारतूस व दूसरी जेब से 25000 रुपये बरामद हुए। उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह रुपये 4 जून को हमने हरमुख पुरी से एक महिला की चेन लूटी थी। अपने दोस्त समीर के साथ मिलकर यह रुपये उस चेन को बेचकर मिले हैं। उसके कब्जे से 01 अवैध पिस्टल 0.32 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस व 01 स्कूटी बरामद हुई । शोएब पर विभिन्न जनपदों में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट के 32 मुकदमे पंजीकृत है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com